सार्थक संवाददाता
मुजफ्फरनगर। शहर के निकटवर्ती ग्राम सूजडू के युवा समाजसेवी मोहम्मद महताब प्रधान ने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के चलते ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो दिशा निर्देश जारी किए हैं उन निर्देशों का कड़ाई के साथ हम खुद भी पालन करें एवं अपने आसपास के लोगों को भी इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरुक करने का सौ फीसदी प्रयास करें।
उन्होंने खासतौर से अपने ग्रामवासियों से निवेदन किया कि सरकार द्वारा जो निर्णय लिया गया है हम सब उसका सम्मान करें व रास्तों में भीड़ लगाकर न खड़े हो सिर्फ घरों से बाहर वही लोग निकले जिनको इमरजेंसी हो। यह ऐसा वक्त है कि हम सब को एकजुट होकर करोना से लड़ने की आवश्यकता है उससे डरने की नहीं। साथ ही उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो ऐसे गरीब लोग हैं जिनके घर पर खाने पीने का राशन नहीं है तो वे लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं। श्री महताब ने कहा कि हम सबको अपने आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना अति आवश्यक है एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें वह हाथ मिलाए या गले मिलने से परहेज करें। गौरतलब है कि युवा समाजसेवी महताब पिछले काफी दिनों से गांव सूजडू में प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर समाज की भलाई के लिए भागीदारी करते आ रहे हैं जिसके चलते ग्राम सुजरू में अधिकतर लोग उनकी प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।