पीआरडी जवान की तैनाती खतौली में और लठ घुमाया सूजडू में

 


 दारू के नशे में धुत राजा को अधिवक्ता मुर्तजा राणा ने किया पुलिस के हवाले


सार्थक संवाददाता
मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते जहां लोग अपने अपने घरों में कैद हैं और  कोरोना के साथ-साथ जनता में पुलिस का भी खौफ है कि लॉक डाउन का उल्लंघन किया तो पुलिस कार्रवाई करेगी। और देखने में आ रहा है कि लोग अपने घरों से बाहर निकलते हैं और जैसे ही पुलिस गाड़ी दिखाई देती है वैसे ही अपने घरों में छिप जाते हैं। ऐसे ही माहौल का फायदा उठाकर एक पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) के जवान ने मुजफ्फरनगर के निकटवर्ती ग्राम सुजडू में गत दिवस महिलाओं के साथ साथ बुजुर्गों एवं बच्चों पर भी जमकर लठ बजाया।
जानकारी के अनुसार स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसमें पुलिस सायरन भी लगा था पर सवार एक युवक ने सुजडू में गत दिवस लगभग 4:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक  बाहर सड़क पर पर उसे कोई भी दिखाई दिया तो उस युवक ने उन पर जमकर लठ बजाया यंहा तक कि महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। जब इस घटना की खबर गांव में फैली  तो इस पूरे मामले की जानकारी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी मुर्तजा राणा ने स्थानीय चौकी प्रभारी विनय शर्मा से बात की जिस पर चौकी प्रभारी ने बताया कि उनके यहां से कोई भी पुलिसकर्मी इस तरह गांव में नहीं गया हुआ है और ना ही कोतवाली क्षेत्र से गया है  जिसके बाद अधिवक्ता मुर्तजा राणा ने बाइक सवार को खालसा पट्टी में  मदरसे के पास पकड़ कर पूछताछ की तो जल्द ही घटना से पर्दा उठ गया। दारू के नशे में धुत युवक ने अपने आपको खतौली थाने में तैनात पीआरडी का जवान बताया जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो दारू की बोतलें भी बरामद हुई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर  संदिग्ध व्यक्ति से बात की तो उसने अपना नाम राजा हाल निवासी सूजडू दलितो की चौपाल पूर्व पता दद्दू कलां थाना चरथावल बताया। जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ लेकर कोतवाली चली गई बाद में उसका मेडिकल कराया जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। नगर कोतवाली में उसके खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई है और साथ ही उसके कमांडेंट ऑफिसर ऑफिस को भी इस घटना की रिपोर्ट भेज दी गई है। खबर यह भी मिली है कि आरोपी राजा पीआरडी से ही  निलंबित चल रहा है मगर इस बाबत खबर लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो पाई है।
जल्द ही घटना का पटाक्षेप होने पर कोतवाल एवं चौकी प्रभारी के साथ-साथ गांव वालों ने भी मुर्तजा राणा का आभार जताया।