सैयद शेरवानी ने अलीगढ़ डीएम को सौंपे 10 लाख के चेक

 सैयद शेरवानी ने अलीगढ़ डीएम को सौंपे 10 लाख के चेक


Corona virus-lockdown  के चलते डीएम व पीएम फंड में 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता


सार्थक ब्यूरो


अलीगढ। काॅडोंवा एजुकेशन साॅल्यूशन के एमडी सैयद शेरवानी ने सीएम-डीएम फंड में दस लाख रुपय की आर्थिक सहायता  के रूप में 5 -5 लाख  के दो चेक जनपद के जिलाधिकारी को सौंपे। उन्होंने कहा कि ऐसे में हर एक व्यक्ति को आगे आकर
कमजोर वर्ग की मदद करनी चाहिए। क्योंकि इस मुश्किल  मुश्किल वक्त में हर किसी गरीब की मदद करनी चाहिए।  उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि धर्म या जाति देखकर मदद ना करें  इंसानियत का कोई मजहब नहींं होता।Lockdown के चलते संकट के समय में लोग अपने-अपने तरीकें से मदद के लिए आगे आ रहे है। काॅडोंवा एजुकेशन साॅल्यूशन के एमडी सैयद शेरवानी ने लोगों में सूखा राशन वितरण करने के साथ-साथ डीएम और सीएम फंड में दस लाख रूपये दिए है। बीते दिनों उन्होंने अलीगढ जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह से मिलकर उन्हें  पांच-पांच लाख के दो चेक सौंपे। सैयद शेरवानी ने बताया कि इस संकट के समय में वह लोगों को हरसंभव मदद पहुंचे की कोशिश कर रहे है। काॅडोंवा एजुकेशन साॅल्यूशन के एमडी सैयद शेरवानी मूल रूप से वह अलीगढ के रहने वाले है टॉप डाउन से पूर्व वह अपने गृह जनपद अलीगढ़ आए हुए थे  जिसके बाद से वह जनपद में ही रुके हुए हैं।