सार्थक ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की प्रतिष्ठित बिंदल पेपर इंडस्ट्रीज के मालिक राकेश बिंदल एवं उनके परिजनो ने कोरोना आपदा के चलते प्रधानमंत्री केयर फंड में 31लाख रुपये का सहयोग किया है। उक्त धनराशि का चेक बिंदल परिवार
मुजफ्फरनगर से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और सदर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के माध्यम से प्रधानमंत्री केयर फंड में दिया। इस दौरान फोटो खिंचवाने की होड़ में वहां पर मौजूद सभी लोग इन दोनों माननीयों के नेतृत्व
में सोशल डिस्टेंसिंग को तार तार करते नज़र आए।
अब बडा सवाल यह है कि जो मंत्री कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ज्ञान देते नजर आते हैं वह स्वंय इस ओर कोई प्रतिबद्धता नही दिखा रहे हैं।
इस फोटो में नौ लोग तो नजर आ ही रहे हैं और हो सकता है कि कैमरामैन के अलवा एक दो लोग आजू बाजू में भी खडे हों।