सार्थक ब्यूरो
नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शाहीन बाग में धारा 144 लगाई है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यहां किसी भी तरह का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनस्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है. प्रदर्शनस्थल के पास धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. पुलिस सब पर कड़ी नजर रख रही है. इसके अलावा प्रदर्शन स्थल की ओर आने वाली सड़कों पर भी निगरानी पुलिस रख रही है. संयुक्त कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव भी शाहीनबाग में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. हमारा मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकना है. दरअसल पुलिस ने यह फैसला ऐतिहातन लिया है.
दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बीच धारा 144 लागू कर दी गई है.इसके साथ ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है.शाहीन बाग में पुलिस की ओर से एक सूचना चस्पा की गई है,जिसमें लिखा है,“आप सभी को सूचित किया जाता है कि यहां धारा 144 लागू है.आप सभी से अनुरोध है कि इस क्षेत्र में जमा होना या प्रदर्शन करने की इजाजत नहीं है.इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।