परमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभाला, प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार करने पर आए थे चर्चा में

 


सार्थक ब्यूरो




मुंबई। शनिवार दोपहर परमबीर सिंह ने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर के रुप में पदभार ग्रहण किया.1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह शनिवार को सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे की जगह कमिश्नर बने हैं.


इससे पहले वे भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) के महानिदेशक के तौर पर तैनात थे.परमबीर को ‘अंडरवर्ल्ड स्पेशलिस्ट’ के तौर पर भी माना जाता है.पदभार ग्रहण करने के बाद परमबीर सिंह ने कहा- ‘इस पद पर महान लोग बैठ चुके हैं.सरकार ने मुझे इस पद योग्य समझा,इससे बहुत सम्मनित महसूस कर रहा हूं.कहा- मैं आगे भी कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत रखूंगा.सड़कों पर होने वाले जुर्म,महिला सुरक्षा और अंडरवर्ल्ड पर लगाम लगाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी.

परमबीर मालेगांव ब्लास्ट की जांच के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आए थे.उस दौरान कहा गया कि सिंह के पास इस मामले की जांच थी और उनके प्रयास से ही प्रज्ञा पर शिकंजा कसा था.हालांकि हेमंत करकरे उस वक्त एटीएस चीफ थे.


एटीएस में आईजी रह चुके हैं परमबीर

परमबीर एटीएस में डिप्टी आईजी के पद पर भी रह चुके हैं.सिंह का सर्विस रिकाॅर्ड अच्छा रहा है.वे चंद्रपुर और भंडारा के जिला पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं.मुंबई पुलिस कमिश्नर की रेस में परमबीर के साथ पुणे पुलिस आयुक्त के वेंकटेशम और 1988 बैच के आईपीएस अफसर रजनीश शेठ का भी नाम था.