सार्थक संवाददाता
मुजफ्फरनगर
। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जयंत चौधरी आज मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे जहां पर वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रालोद उपाध्यक्ष सबसे पहले पूर्व विधायक धर्मवीर बालियान के आवास पर पहुंचकर शोक सभा में शामिल होंगे। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी श्री बालियान के पुत्र का दुखद निधन हो गया था जिसके बाद दोपहर एक बजे पूर्व एमएलसी मुस्ताक चौधरी के आवास पर पहुंचकर पत्रकारों से रूबरू होंगे। तत्पश्चात भारत मेडिकल कॉलेज छपार पहुंचेंगे यहां पर क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे व साथ रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अमीर आलम व उनके पुत्र पूर्व विधायक नवाजिश आलम उनके साथ मौजूद रहेंगे। और शाम में मुजफ्फरनगर से खतौली पहुंचेंगे जहां पर रालोद के जिलाध्यक्ष अजीत राठी की पुत्री के विवाह समारोह में पहुंचकर वर-वधू को अपना आशीर्वाद देंगे उसके पश्चात रालोद उपाध्यक्ष दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।