सार्थक संवाददाता
मुजफ्फरनगर।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने कहा कि हमारे जाट समाज के बच्चों ने किसी का कत्ल नही किया था और ना हमारे बच्चों ने किसी के प्रस्थान जलाए थे उन्हें तो सिर्फ इस्तेमाल किया गया था, हमारे बच्चे सिर्फ गन्दी राजनीति के शिकार हुए थे। शत शत नमन उन बच्चों को जिन्होंने अपने समाज की हकों की लड़ाई में अपनी शहादत दी।
सभी बच्चों को राष्ट्रीय जाट महासंघ की और से भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से माँग है समाज के युवाओं पर से सभी मुक़दमे वापस हों और जो संविधानिक माँग जाट आरक्षण की है जब हमारे समकक्ष सभी जातियों को आरक्षण है तो जाट समाज को केन्द्र और विभिन्न प्रदेशों में क्यों नहीं है जो प्रधानमंत्री मोदी ने २०१५ में समाज के वरिष्ठ सम्मानित लोगों से वादा किया था उसकी स्थिति सरकार स्पष्ट करे और समय सीमा तय करे।