नई मंडी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी





 सार्थक संवाददाता

  मुजफ्फरनगर। जिले के नोडल अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र  उपेंद्र अग्रवाल अचानक की नई मंडी थाने का निरीक्षण करने पहुंच गए जिससे वहां पर मौजूद स्टाफ में हड़कंप मच गया थाना। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, अभिलेख, मैस, बैरक, हवालात, शौचालय इत्यादि को चैक किया एवं थाने पर पूर्व से अभियोगों से सम्बन्धित माल एवं वाहनो के तत्काल निस्तारण के लिए थाना प्रभारी नई मण्डी को निर्देश दिए। 

डीआइजी ने थाने पर सभी पुलिसकर्मियों से वार्ता कर  उनकी समस्याओं को जाना तथा उन्हे दूर करने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहने, जनता के प्रति व्यवहार अच्छा रखने एवं लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के लिए भी कहा।

 

एसएसपी दफ्तर भी पहुंचे 

 पुलिस उपमहानिरीक्षक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई व विभिन्न शाखाओं का एवं उनके अभिलेखों को चेक किया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।