सार्थक संवाददाता
मुजफ्फरनगर बहुजन समाज पार्टी के चरथावल विधानसभा प्रभारी अरशद राणा अपनी मेहनत के बूते क्षेत्र में पार्टी का बिखरा हुआ वोट बैंक इकट्ठा करने के लिए पार्टी द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व उन्हें चरथावल विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई थी उस जिम्मेदारी को अरशद बखूबी निभाते हुए लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और पार्टी सुप्रीमो बहन मायावती के संदेश को आमजन तक पहुंचाने में पूरी तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं अब तक वह क्षेत्र के कई दर्जन गांवों का पार्टी की हैसियत से दौरा कर चुके हैं साथ ही बसपा की नीतियों को लेकर छोटी-छोटी सभाएं करते हुए भी नजर आते हैं जिसके चलते क्षेत्र में अरशद राणा का मान सम्मान एवं वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। उनका कहना है कि मुझे जो जिम्मेदारी पार्टी की ओर से दी गई है मैं तो उसको निभा रहा हूं और अपने आप को वह पार्टी का छोटा सा सिपाही कहते हैं उनका कहना है कि मैं गरीब दलित पिछड़ों के काम आ सकूं बस यही मेरा मकसद है यदि पार्टी हाईकमान ने टिकट देना उचित समझा तो मैं चरथावल से विधानसभा का चुनाव लड़ने को भी तैयार हूं। अरशद राणा चरथावल क्षेत्र के प्रत्येक सुख-दुख के समारोह में शरीक होते हुए दिखाई देते हैं जिनकी सक्रियता की सभी प्रशंसा करते हैं और उनको भावी प्रत्याशी की नजर से भी देखा जाने लगा है।