सार्थक ब्यूरो
मुजफ्फरनगर। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू व उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले खतौली से विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने थाना सिविल लाईन में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने पिछले दिनों देश के प्रथम प्रधनमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू व उनके परिवार पर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। कांग्रेस कार्यकर्ताा व ब्राह्मण समाज के लोग तभी से विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विधायक के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है और न ही विधायक विक्रम सैनी ने अपने बयान के लिए किसी भी रूप में माफी मांगी है। इसी मामले को लेकर आज कांग्रेस सेवा दल के जिला संयोजक पं. सतीश शर्मा पुत्र ज्ञानचंद शर्मा निवासी उत्तरी सिविल लाईन, रोडवेज वाली गली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ब्राह्मण समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ थाना सिविल लाईन में जाकर थानाध्यक्ष समयपाल सिंह अत्रि को एक तहरीर दी, जिसमें भाजपा विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद हरेन्द्र मलिक, पं. उमादत्त शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश पुण्डीर, युवा सपा नेता राकेश शर्मा समेत अनेक जिम्मेदार लोग उपस्तिथ रहें।